
गुवा: केंद्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरू में विद्यालय प्रबंधन समिति (VMC) की दूसरी बैठक 16 जुलाई को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन एवं मेघाहातुबुरू आयरन ओर माइंस के मुख्य महाप्रबंधक आरपी सेलबम ने की.
बैठक में विद्यालय भवन की स्थिति, बच्चों की सुरक्षा, खेलकूद व मनोरंजन सुविधाओं समेत कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन चर्चा की गई.
चेयरमैन आरपी सेलबम के मार्गदर्शन में विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई, विद्यालय गेट का नवीकरण, कक्षाओं में खिड़कियों का प्रतिस्थापन, बालवाटिका-3 के लिए फर्नीचर, ओपन जिम और पार्क की स्थापना सहित कई अहम निर्णय लिए गए.
प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि विद्यालय की प्रत्येक सफलता में चेयरमैन सेलबम का मार्गदर्शन और संकल्प झलकता है. उनके प्रयासों से पहले ही विद्यालय में शौचालयों का आधुनिकीकरण हो चुका है. अब अधोसंरचना को और सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है.
बैठक में सुरक्षा समिति और पीटीए की रिपोर्टों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही सेल मेघाहातुबुरू और केवीएस के बीच हुए एमओयू की स्थिति पर भी मंथन हुआ.
सभी सदस्यों ने एकमत से आरपी सेलबम की प्रशंसा की और कहा कि उनकी सक्रियता और दूरदर्शिता ने विद्यालय को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है.
बैठक में आरपी सेलबम (चेयरमैन एवं मुख्य महाप्रबंधक, किरीबुरू), संजय कुमार सिंह (जीएम), अमित कुमार विश्वास (उप महाप्रबंधक), सुधा सिंह (प्राचार्य, प्रोजेक्ट केंद्रीय विद्यालय, किरीबुरू), रामरमण स्वैन, डॉ. मनोज कुमार, अनुप कुमार, सीताराम महतो एवं सरिता गोंड सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर बना देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर!, झारखंड से हुआ था एकमात्र नामांकन