गुवा: बड़ाजामदा क्षेत्र के जी लाल गली जीप स्टैंड रोड की दुर्दशा को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत मुखिया प्यारवती देवगम को मांग पत्र सौंपते हुए सड़क निर्माण की जल्द शुरुआत करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में सड़क पूरी तरह कीचड़ में बदल जाती है। पैदल चलना तो दूर, छोटे वाहन तक इस रास्ते से नहीं गुजर पाते। कई लोग फिसलकर घायल भी हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी है।
स्थानीय लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे सिर्फ वादों से संतुष्ट नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: गुवा सेल खदान में बड़ा हादसा, कन्वेयर बेल्ट में फंसा कर्मी