Saraikela: खराब विद्युत आपूर्ति से जनता परेशान, विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

सरायकेला:  नगर पंचायत सरायकेला के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बिजली की खराब व्यवस्था को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधक को शिकायत भेजी है। इसमें जूनियर अभियंता (JE) और सहायक अभियंता (AE) पर गैर-जिम्मेदारी और लापरवाही का आरोप लगाया गया है।

पूर्व उपाध्यक्ष का कहना है कि दोनों अधिकारी सरायकेला में पदस्थापित होने के बावजूद ज्यादातर समय जमशेदपुर या आदित्यपुर में रहते हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनने के बजाय उनका मोबाइल फोन बंद रहता है या कॉल रिसीव नहीं करते।

शिकायत में बताया गया है कि बारिश और गर्मी के मौसम में सरायकेला में प्रतिदिन 12 से 14 घंटे बिजली कटौती हो रही है। इससे घरेलू कामकाज, छात्र, बुजुर्ग और महिलाएं प्रभावित हो रहे हैं। वहीं व्यापारी और स्थानीय उद्योग भी भारी नुकसान उठा रहे हैं। पेयजल आपूर्ति तक बाधित हो गई है।

मनोज चौधरी ने चेतावनी दी है कि शहर का विद्युत वितरण सिस्टम काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। जगह-जगह 11 हजार और 33 हजार वोल्ट के तार लटक रहे हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। अब तक कई जानवरों की मौत हो चुकी है, और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

पूर्व उपाध्यक्ष ने विभाग से मांग की है कि JE और AE के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Chaibasa: बड़ाजामदा में सड़क निर्माण की मांग पर उबाल, आंदोलन की चेतावनी

 

Spread the love

Related Posts

Saraikela: 57 वर्षीय व्यक्ति की मासूम विकलांग बेटी के सामने गला रेत कर हत्या, मां फरार

सरायकेला:  चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 57 वर्षीय सोयना मुंडा की धारदार हथियार से बेरहमी…

Spread the love

Tata Steel ने Joda Run-a-thon 2025 का किया ऐलान, प्रत्येक धावक के नाम लगाया जाएगा एक पौधा

गुवा:  टाटा स्टील ने अपने जोड़ा रन-ए-थॉन के दूसरे संस्करण की घोषणा कर दी है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का थीम है – “हरित कल के लिए हर कदम”। यह…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *