
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गोशाला में कई दिनों से एक जंगली हाथी शरण लिए हुए है और भारी उत्पात मचा रहा है. जंगली हाथी ने गोशाला प्रबंधन समिति को भारी नुकसान पहुंचाया है. विगत रात्रि भी उक्त हाथी ने गौशाला के गेट को ध्वस्त कर दिया. हाथी ने बंधा गोभी की फसल को भी खाकर और पैरों से रौंद कर नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने हाथी को खदेड़ा. तीन दिन पूर्व भी हाथी ने एक गेट को तोड़ दिया था. इससे गोशाला प्रबंधन समिति को भारी नुकसान हुआ है. गोशाला के प्रबंधक बीरेंद्र गिरी ने बताया कि हाथी कई दिनों से गोशाला के काजू बागान में शरण लिए हुए है. वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम बार बार हाथी को खदेड़ती है फिर भी हाथी वापस आ धमकता है. हाथियों ने गौशाला प्रबंधन को भारी नुकसान पहुंचाया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : निजी स्कूलों में 1750 बीपीएल सीटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू