चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित टाटा हाईवे होटल में गुरुवार रात अचानक तनाव पैदा हो गया। तीन दिन पहले होटल परिसर में कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था। उसी मामले को लेकर गुरुवार शाम करीब 7:50 से 8:15 बजे के बीच करीब 10 युवक होटल पहुंचे और संचालक रंजित कुमार से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग करने लगे।
होटल संचालक ने निजी व्यक्ति को फुटेज देने से किया इंकार
युवकों ने दावा किया कि पिछले विवाद में उनके साथ मारपीट हुई थी और वे उसका वीडियो देखना चाहते थे। होटल संचालक रंजित कुमार ने साफ कहा कि वे सीधे किसी निजी व्यक्ति को फुटेज उपलब्ध नहीं कर सकते। उन्होंने उन्हें सलाह दी कि वे शिकायत पुलिस में दर्ज कराएं, और अगर पुलिस फुटेज मांगेगी तो उसे तुरंत दे दिया जाएगा।
फुटेज न मिलने पर युवकों ने किया हंगामा
इस जवाब से नाराज़ युवकों ने होटल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। कुछ युवकों ने होटल संचालक के साथ हाथापाई भी की। स्थिति बिगड़ने पर रंजित कुमार ने खुद को बचाने के लिए होटल के अंदर से लोहे का रॉड उठाकर युवकों को दूर रखने की कोशिश की।
लाठी-डंडों के साथ पहुंचे युवक, होटल संचालक पर चली गोली
इसी दौरान बाहर खड़े करीब 10 युवक लाठी-डंडे लेकर होटल की ओर बढ़ आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक एक युवक ने रंजित कुमार पर गोली चला दी। सौभाग्य से गोली होटल संचालक को नहीं लगी और वे बच गए। गोली की आवाज सुनकर लोग जुटने लगे, जिसके बाद सभी युवक भाग निकले।
पुलिस ने जांच तेज की, फुटेज कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू
घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने होटल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की है। मामले में शामिल युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। पुलिस इस घटना को सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मामला मान रही है।