
घायल का एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इलाज
जमशेदपुर : सोनारी थानान्तर्गत 706, बी-ब्लॉक, लोहार लाईन, बैर झबड़ा के रहन वाले तरूण शर्मा ने थाने में आवेदन देकर मनीष सिंह उर्फ अभिषेक सिंह एवं होटल अमोरी के संचालक (पुराना सी०पी० क्लब समीप) रोनी सिंह एवं अन्य पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया. तरुण शर्मा ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि मनीष सिंह एवं रोनी सिंह के द्वारा होटल में अनैतिक कार्य कराया जाता है. जिसका विरोध वे तथा बस्तीवासी करते हैं. इसी विरोध से नाराज होकर दोनों ने होटल के अन्य कर्मचारियो के साथ मिलकर तरूण शर्मा की पिटाई कर दी. तरूण शर्मा के अनुसार उक्त सभी की मंशा जान मारने की थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : युवक ने चाकू से गला काटकर की आत्महत्या की कोशिश, टीएमएच में चल रहा इलाज
लेकिन समय पर बस्तीवासियों के पहुंच जाने के कारण जान बच गई. लेकिन लोहे के रड से हमला करने के कारण सिर में चोट लग गई. घटना की जानकारी पुलिस को होने के बाद वह मौके पर पहुंची तथा घायल तरूण शर्मा को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. तरूण शर्मा ने बताया कि होटल में अनैतिक कार्य होता है. अक्सर वहां युवक-युवतियां आते-जाते रहते हैं. आवासीय कालोनी होने तथा समीप में मंदिर एवं स्कूल होने के कारण लोग विरोध करते हैं. लेकिन होटल संचालक पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. शराब पीकर लोगों का आना-जाना लगे रहता है. उन्होंने सोनारी पुलिस से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीओ ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाकेंद्रों का लिया जायजा