
खड़गपुर: पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर-2 प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर सोमवार की सुबह एक चलती कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई. यह हादसा कृष्णानगर इलाके में उस वक्त हुआ जब चेन्नई से कोलकाता की ओर जा रहा एक कंटेनर वाहन वहां से गुजर रहा था. कंटेनर में देश की दो नामी कंपनियों की कुल 8 नई निजी कारें लदी थीं. अचानक इंजन से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे कंटेनर को चपेट में ले लिया. जब तक अग्निशमन दल मौके पर पहुंचता, तब तक सभी कारें जलकर खाक हो चुकी थीं. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आग इंजन से शुरू हुई, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान
घटना के समय चालक और खलासी वाहन में ही मौजूद थे. आग की लपटें उठते ही दोनों ने सूझबूझ से कूदकर जान बचा ली. किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन में लदी करोड़ों की संपत्ति राख हो गई. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि हाईवे के एक लेन पर भारी जाम लग गया. खड़गपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है. वहीं कंटेनर और कार कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी सूचित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jhargram: फिर से पाली जा रही लुप्त होती पारंपरिक मछलियां, सूखा तालाब बना पर्यावरण संरक्षण का मॉडल