
देवघर: रिखिया थाने में दो अलग-अलग महिलाओं ने एक-दूसरे के परिजनों पर डायन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए काउंटर केस दर्ज कराया है. यह मामला रिखिया थाना क्षेत्र के बिहरोजी गांव का है.
पहले केस की जानकारी
पहले केस में एक विधवा महिला ने शिकायत की है कि उसके पड़ोसी गाली-गलौज करते हैं और उसे डायन कहकर प्रताड़ित करते हैं. महिला ने कमल यादव, बिजेश्वरी देवी और संजय यादव उर्फ मुक्षा यादव को आरोपित बनाया है.
दूसरे केस की स्थिति
वहीं, दूसरे केस में एक अन्य महिला ने विजय यादव, मोहिनी देवी, सावित्री देवी, मीना देवी और तारिणी यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसे बार-बार डायन कहकर गाली-गलौज करते हैं.
पुलिस कार्रवाई
पुलिस अब दोनों पक्षों के आरोपों की गहराई से जांच कर रही है. यह मामला स्थानीय महिलाओं के बीच आपसी रंजिश को दर्शाता है, जो अब कानूनी रूप ले चुका है.
इसे भी पढ़ें: Deoghar: बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा के पदाधिकारियों का पटना में भव्य सम्मान