
चाईबासा: सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में 15 अगस्त को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह है। स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों और परेड की जोरदार रिहर्सल चल रही है। इस बार स्कूली बच्चे सेल के मोनोग्राम का आकार बनाकर परेड करेंगे और सेल के पदाधिकारियों को सलामी देंगे। यह परेड प्राचार्य डॉ. शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों द्वारा निरीक्षण की जा रही है।
प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि प्रेरणा और आभार का दिन है। हमें ईमानदार नागरिक बनकर भ्रष्टाचार और गलत कामों से दूर रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले की बेटियां पहुंचीं ISRO, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में देखा रॉकेट प्रक्षेपण