जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने बृहस्पतिवार को घाटशिला प्रखंड के ग्राम पंचायत हेदलजुड़ी के ग्राम हलूदबानी संथाल टोला में पीएम जन-मन आवास योजना एवं मनरेगा से संबंधित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सबर परिवार से संबंधित लोगों के आवास का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवास निर्माण का कार्य का अवलोकन किया एवं प्रयुक्त निर्माण सामग्री ईटा,बालू एवं सीमेंट आदि को देखा। उनहोंने सभी निर्माणाधीन आवास में राज मिस्त्री बढ़ाते हुए 10 दिनों के अंदर लिंटेर स्तर तक पूर्ण करने का निर्देश पंचायत सचिव एवं प्रखंड समन्वयक, आवास योजना ग्रामीण को दिया। निरीक्षण के क्रम में मनरेगा अंतर्गत मिश्रित बागवानी एवं आम बागवानी का भी निरीक्षण किया। जिसमें डैमेज पौधे को रिप्लेस किए जाने, घास की सफाई करने, इंटरक्रॉपिंग एवं मेंडेज बढ़ाने जाने का भी निर्देश, रोजगार सेवक को दिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सरयू राय के प्रतिनिधि के पुत्र कर्तव्य पांडेय का नया गीत ‘निमिया पर झुलुया’ लांच