Deoghar: जुलाई के पहले सप्ताह तक पूरी करे मेले की सारी तैयारी-डीसी

Spread the love

 

श्रावणी मेले को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

देवघर : 11 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि राजकीय श्रावणी मेला की शुरूआत से ठीक पहले सारी तैयारियों को जुलाई के प्रथम सप्ताह तक तक पूरी तरह से पूर्ण कर लें। सभी विभागों के कार्यशैली की बिंदुवार समीक्षा करते हुए डीसी ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, परिहवन विभाग, भवन प्रमंडल विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग, विद्युत आपूर्ति, वर्क डिविजन, पथ निर्माण विभाग, सूचना जनसम्पर्क विभाग एवं मंदिर से जुड़े विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश

श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विभागवार किये जाने वाले कार्यों की वर्तमान स्थिति, निविदा आदि की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है, ताकि तय समय अनुसार सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जा सके। समीक्षा के क्रम में संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु बाबा नगरी से एक अच्छी अनुभूति लेकर अपने गंतव्य स्थान की प्रस्थान करें। इस दौरान उपायुक्त ने कांवरिया पथ में बालू बिछाव, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, इंद्र वर्षा, विद्युत व्यवस्था, सूचना केन्द्र, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर की जाने वाली तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया।

आपसी समन्वय के साथ ससमय करे कार्यों को पूर्ण

बैठक के दौरान डीसी ने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ श्रावणी मेले की तैयारियों में जुट जायें, ताकि मेले की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाये। साथ हीं उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था, बाहर से आने वाले चिकित्सकों के आवासन को लेकर किए जाने वाले कार्यों के अलावा मंदिर में की जाने वाले कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के अलावा पुलिस आवासन, ओपी निर्माण कार्य के अलावा सभी विभागों को आपसी सामंजश बिठाकर कार्य करने का निदेश दिया गया।

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, मंदिर प्रभारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत संचरण प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत कार्य प्रमंडल, धनबाद, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, भवन निर्माण निगम, कार्यपालक अभियन्ता, पथ एन०एच० प्रमंडल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : saraikela: CRPF 157 बटालियन कैम्प में पौधरोपण, 1500 पौधा लगाया गया


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त ने संभाला कार्यभार

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. उनके आगमन से जिले के प्रशासनिक महकमे में नई…


    Spread the love

    Jamshedpur: खाद्य सुरक्षा परखने पहुँची आयोग अध्यक्ष, पोषण केंद्रों में बताईं कमियाँ

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:   झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन और विभागीय योजनाओं की प्रगति की…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *