Deoghar: डीसी ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को किया रवाना

Spread the love

 

देवघर: जिले में नशे के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने नशामुक्त जिला बनाने की दिशा में समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीसी ने कहा कि हम सभी को नशे पर नकेल कसने के लिए खुद को जागरूक करते हुए दूसरों को भी जागरूक करना है। इस संकल्प से ही हम जिले को नशामुक्त बना सकते हैं। नशे के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता एलईडी रथ जिले के सभी दस प्रखंडो के 194 पंचायतों में 10 जून से 26 जून लोगों को जागरूक करेगा।

एक महत्वपूर्ण पहल

साथ ही इस कड़ी में सुबह में प्रभात फेरी भी निकाली गई। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यशाला, पर्यटन स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम, पंचायतों में चौपाल का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि इसके दुष्प्भाव व इससे होने वाले हानि से सभी को अवगत कराया जा सके। वर्तमान में नशा, एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्बाकू एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है। डीसी ने कहा कि नशे पर नियंत्रण की दिशा में जागरूकता रथ को रवाना किया जाना एक महत्वपूर्ण पहल है।

लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी

इससे नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी। लोग यह समझ सकेंगे कि नशे की वजह से उनका कितना नुकसान हो रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है। साथ ही जागरूकता रथ शहर से लेकर सुदूर गांवों का भ्रमण करेंगे। इसके जरिए लोगों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे बचाव से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना कुमारी, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम लीड सानू कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सुंदरनगर रेलवे फाटक के आस-पास बने 24 मकानों को किया गया जमींदोज


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


Spread the love

Bahragora: “नशा नहीं, शिक्षा चुनें” – बहरागोड़ा पुलिस का नशामुक्ति संदेश

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गाँव महुलचूंई में बुधवार को नशा मुक्ति के लिए एक अनोखा अभियान चला. इस पूरे अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *