
रामगढ़: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में कृषि विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की और उप परियोजना निदेशक, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) ने विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
बैठक के दौरान खरीफ मौसम में किसानों को समय पर बीज वितरण की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बीज वितरण में कोई कमी न हो और किसानों को ससमय आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ा जाए ताकि वे वित्तीय मदद प्राप्त कर खेती में आत्मनिर्भर बन सकें।
मिट्टी परीक्षण के लिए सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने किसानों को यह कार्ड उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए ताकि वे अपनी जमीन की गुणवत्ता के अनुसार बेहतर खेती कर सकें।
झारखंड मिलेट मिशन के तहत मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के संबंध में उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करते हुए किसानों को इसके लाभों के प्रति जागरूक करने और प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। विभिन्न माध्यमों से इस मिशन की महत्ता फैलाने पर भी जोर दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: उपायुक्त ने दिए निर्देश, खेती-बाड़ी से उद्योग तक बढ़े सहकारिता का दायरा