Deoghar: देवघर में अबुआ आवास योजना की रफ्तार तेज़, लाभान्वित हो रहे ज़रूरतमंद – अब तक 6.93 करोड़ वितरित

Spread the love

देवघर: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के अंतर्गत देवघर जिला प्रशासन ने 6.93 करोड़ रुपये की राशि को विभिन्न प्रखंडों के पात्र लाभुकों के बीच किश्तवार रूप से स्वीकृत कर दिया है. उपायुक्त विशाल सागर द्वारा राशि की स्वीकृति के साथ यह सुनिश्चित किया गया कि अधिकाधिक ज़रूरतमंदों को योजना का लाभ मिले.

वित्तीय वर्ष 2023-24 : द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ किश्त की अदायगी

वर्ष 2023-24 में द्वितीय किश्त के तहत 24 लाभुकों को कुल 12 लाख रुपए का भुगतान किया गया. इनमें देवीपुर से 4, मारगोमुंडा से 2, मोहनपुर से 8 और पालोजोरी से 10 लाभुक शामिल रहे.

वहीं तृतीय किश्त के अंतर्गत 110 लाभुकों को 1.10 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई. इसमें देवीपुर, करौं, मारगोमुंडा, मोहनपुर और पालोजोरी के लाभार्थी शामिल हैं.

चतुर्थ किश्त के रूप में सारवां प्रखंड के 13 लाभुकों को कुल 2.60 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई.

वर्ष 2024-25 : प्रथम से तृतीय किश्तों में हुआ भुगतान

वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किश्त के तहत देवघर प्रखंड के 31 लाभुकों को 9.30 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई.

द्वितीय किश्त में 745 लाभुकों के लिए 3.72 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ, जिनमें देवघर, देवीपुर, करौं, मधुपुर, मारगोमुंडा, मोहनपुर और पालोजोरी प्रखंड के लोग शामिल हैं.

तृतीय किश्त में 150 लाभार्थियों को 1.50 करोड़ रुपए प्रदान किए गए.

योजना की मूल अवधारणा और उद्देश्य

ग़ौरतलब है कि अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार की एक अभिनव पहल है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों को तीन कमरों वाले पक्के आवास उपलब्ध कराना है. पात्र परिवारों को 2 लाख रुपए की राशि किश्तों में प्रदान की जाती है. यह योजना उन लोगों के लिए विशेष रूप से कारगर है जिनके पास अब तक स्थायी आवास नहीं है.

प्रशासन ने जानकारी दी है कि शेष बचे लाभुकों को भी शीघ्र भुगतान कर योजना से लाभान्वित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Deoghar: कांग्रेस नेता की मां का निधन, प्रदीप यादव ने की शोकाकुल परिवार से मुलाकात


Spread the love

Related Posts

Deoghar: चार साल पहले हुआ था सर्वे, पर आज भी अधर में लटका है निर्माण – रानी घाट पर पुल निर्माण की मांग ने पकड़ा जोर

Spread the love

Spread the loveदेवघर: मधुपुर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत हरिपुर कोलवा-जमुनी घाट (रानी घाट) पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना…


Spread the love

Patamda: पंचायत निरीक्षण करने पहुंची SDM, योजनाओं का हुआ भौतिक सत्यापन – उजागर हुए वास्तविक हालात

Spread the love

Spread the loveपटमदा: जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी व धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने शनिवार को बोटा पंचायत का औचक निरीक्षण किया. पंचायत पहुंचते ही…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *