
जमशेदपुर: पश्चिम धाघीडीह पंचायत के जटा झोपड़ी फुटबॉल मैदान के समीप खरखाई नदी तट पर 35 वर्षीय विजय कुमार मिश्रा का शव बरामद हुआ। मृतक बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, ब्लॉक नंबर 20/01/05, रोड नंबर 5 का निवासी था। सूचना मिलते ही बड़ा भाई अनिल मिश्रा और अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। बागबेड़ा थाना पुलिस, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया मुकेश सिंह, चंद्राय टुडू, बहादुर किस्कू सहित स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिवार ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की
विजय कुमार मिश्रा चार भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है। बड़े भाई अनिल मिश्रा ने बताया कि रविवार दोपहर से उनका भाई घर से कुछ काम के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। नदी तट पर शव की स्थिति संदिग्ध लग रही है। विजय एक अच्छा तैराक था, इसलिए डूबने से मौत की संभावना कम प्रतीत होती है। उसका मोबाइल भी बंद मिला है। उन्होंने मामले की प्राथमिक जांच के साथ उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
पड़ोसी और स्थानीय नेताओं ने जताई चिंता, सुरक्षा प्रबंधों की मांग
घटनास्थल पर पहुंचे बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और स्थानीय प्रशासन से मांग की कि नदी किनारे सुरक्षा बढ़ाई जाए। उन्होंने बैरिकेटिंग, निगरानी और लाइट व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटनाएं रोकी जा सकें।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले खरखाई नदी में तीन युवकों के डूबने की घटना हुई थी, जिसमें से दो की मौत हो गई थी और एक युवक बागबेड़ा बडौदा घाट का निवासी बच गया था।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राशन डीलरों की समस्याओं पर गंभीर मंथन, आयोजित हुई डीलर्स एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक