Deoghar : होली रमजान पर नहीं होगा जल संकट, शहर में पुनासी डैम से होगी जलापूर्ति

Spread the love

 

देवघर :  पानी की समस्या को देखते हुए होली के मौके पर शहर में पुनासी डैम से जलापूर्ति होगी। इस बावत नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी सह झामुमो नेता सूरज झा जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन से इस बारे में लगातार मुलाकात कर पुनासी से शहर को पानी देने की मांग कर रहे हैं। सूरज झा की मांग को मंत्री ने गंभीरता से लिया और पुनासी डैम का पानी छोड़ने का निर्देश अधिकारियों को दिया है, ताकि लोगों को त्योहार के दौरान पानी की समस्या न हो।

होली पर पुनामी डैम का गेट खोला जाए

उधर, निगम के सहायक नगर आयुक्त ने पत्र में उल्लेख किया है कि देवघर शहरी इलाके में अजय नदी के नवाडीह और पतारडीह से जल संचय कर शहरवासियों को पेयजलापूर्ति की जाती है। वर्तमान में होली और गर्मी को देखते हुए शहरवासियों को ज्यादा पानी की आवश्यकता है। जबकि उक्त नदी और स्थल में पर्याप्त जलस्रोत नहीं होने के कारण पानी की समस्या हो रही है। इसलिए होली के त्योहार को देखते हुए पुनामी डैम का गेट खोला जाए, ताकि वहां से नवाडीह और पतारडीह में पानी आ सके और शहर में जलापूर्ति की जा सके।

रोजाना टैंकरों से सूरज करवा रहे जलापूर्ति

गर्मी के आहट से ही निगम इलाके में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। खासकर बाबा मंदिर के आसपास के इलाके में कुएं, चापानल का जलस्तर नीचे चला गया है। सप्लाई वाटर की भी नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में सूरज झा अपने स्तर से टैंकरों से जलापूर्ति करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सालों भर उनके स्तर से लोगों को नि:शुल्क जल सेवा दी जाती है। प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कम से कम पांच टैंकर पानी की आपूर्ति की जाती है। लोगों के एक फोन पर उनके मोहल्ले और बस्ती में पानी का टैंकर पहुंचता है और लोगों को नि:शुल्क पानी उपलब्ध कराया जाता है। बीते 25 साल से उनके स्तर से पानी का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सेवा का उदेश्य लोगों को राहत प्रदान करना है। क्योंकि मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

इसे भी पढ़ें : jamshedpur : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक ने सेविका व सहायिका को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की


Spread the love

Related Posts

Gamharia: वर्षों से बंद पड़े तेल मिल पर कब्जा करने पहुंची महिलाएं, एक हिरासत में

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया: गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया स्थित गोपाल ऑयल मिल में गुरुवार को लगभग तीस से पैंतीस महिलाओं ने जबरन कब्जा कर लिया. वर्षों से बंद पड़ी इस…


Spread the love

Jamshedpur: मुर्शिदाबाद में हिंदू समाज पर हमलों के खिलाफ JDU का विरोध, कल उपायुक्त को देंगे ज्ञापन

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंदू समाज पर हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में जनता दल (यूनाइटेड) (जद (यू)) ने राष्ट्रपति से बंगाल में राष्ट्रपति…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *