
देवघर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को विशेष विमान से मालदा से देवघर पहुंची. देवघर एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व स्थानीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. देवघर एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद ममता बनर्जी अलीपुरद्वार के हांसीमारा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गई. ममता बनर्जी का देवघर में कोई कार्यक्रम नहीं था. सिर्फ कनेक्टिंग विमानों की अदला-बदली के लिए उनका देवघर में कुछ देर के लिए रुकना हुआ था. ममता बनर्जी के एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर सुरक्षा के भुगतान इंतजाम किए गए थे. वहीं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को भी ममता बनर्जी के आगमन की कोई सूचना नहीं थी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने आदर्श बेकरी का किया निरीक्षण