
कहा, अश्लिला परोसे जाने से विकृत हो रहा बच्चों का दिमाग
भोपाल : मध्यप्रदेश के पुलिस डीजीपी कैलाश मकवाना ने राज्य में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से समाज में हो रहे नैतिक पतन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस पर नियंत्रण सिर्फ पुलिस के बूते की बात नहीं है।जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए यह भी कहा कि जिस तरीके से इंटरनेट पर अश्लीलता परोसी जा रही है, उससे बच्चों का दिमाग ‘विकृत’ हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ‘दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के पीछे बहुत सारे कारण हैं। मेरा ये सोचना है कि इसमें इंटरनेट, मोबाइल, अश्लील सामग्री की उपलब्धता और शराब शामिल हैं। आज मोबाइल के माध्यम से कोई कहीं से कहीं किसी से कनेक्ट हो रहा है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सहारा सिटी में इंसानों पर भारी पड़ रहे हैं आवारा कुत्ते, लोग सहमे – कॉलोनी में डर का माहौल