
सड़क जाम के कारण नौनिहाल नहीं पहुंच सके स्कूल, बैरंग लौटे
मुरी : गोला-मुरी मुख्य सड़क इन दिनों पूरी तरह कीचड़मय हो गई है. चौड़ीकरण के कारण खुदाई होने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. वहीं वर्षा होने के कारण मिट्टी पूरा कीचड़ बन गया है. जिसके कारण आने-जाने वाले वाहन जाम में फंस रहे हैं. खासकर बड़ी गाड़ियां कीचड़ एवं गड्ढे के कारण बीच सड़क पर खड़ी हो जा रही है. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है. शनिवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सुबह से ही उक्त सड़क जाम थी. जिसके कारण जरूरी काम से आने-जाने वालों को काफी परेशानी हुई. यहां तक की वाहनों की लंबी कतार के कारण स्थानीय नेचर हार्ट स्कूल के बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाए. स्कूल के प्राचार्य को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने बच्चों के अभिभावक तथा स्कूली वाहन चालकों को फोन करके स्कूल आने से मना कर दिया. हद तो तब हो गई, जब प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला भी उक्त जाम में फंस गई. समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण जाम में फंसे वाहन में ही महिला ने शिशू को जन्म दिया. बाद में किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : रायबासा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 945 लीटर अवैध विदेशी शराब व स्कूटी जब्त, एक गिरफ्तार
ज्ञात हो कि गोला-मुरी मुख्य सड़क चौड़ीकरण होने के क्रम में मुरी से गेडेवीर तक जगह-जगह बरसात के कारण कीचड़ हो गया है.साथ ही कई जगह खतरनाक गड्ढे बन गए हैं. इन गड्ढों में बड़ी गाड़ियां चलने से हिचकौले खाती पार हो रही हैं. जो कभी भी पलट सकती हैं. कुतरू में एक बडी गाडी कीचड़ में बुरी तरह से फंस गयी. वहीं लोदमु चढ़ाई में एक ट्रक फंस गया है. जिसके कारण गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई है.
बड़ी गाड़ियों की नो इंट्री की मांग
नेचर हार्ट स्कूल के प्रिंसिपल आलोक महतो ने कहा कि व्यापक स्तर पर सड़क का निर्माण हो रहा है. जिसके कारण जगह-जगह खुदाई की गई है. सड़क निर्माण में दो वर्ष भी लग सकते हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की कि इस सड़क से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाय. अन्यथा प्रतिदिन इसी तरह का नजारा (जाम) देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में धूम धाम से निकली रथ यात्रा, महाप्रभु के जयकारे से भक्तिमय हुआ वातावरण