इंजीनियरिंग एवं विज्ञान के छात्रों के DRDO ने शुरू किया Paid Internship प्रोग्राम, आज है आवेदन की आखिरी तारीख

Spread the love

नई दिल्ली:  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इंजीनियरिंग और विज्ञान के छात्रों के लिए एक पेड इंटर्नशिप कार्यक्रम की घोषणा की है. इस इंटर्नशिप में छात्रों को न केवल अत्याधुनिक रक्षा तकनीकों पर काम करने का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें हर महीने ₹5000 का स्टाइपेंड भी मिलेगा. DRDO की यह पहल युवाओं को नवाचार की दुनिया में कदम रखने का व्यावहारिक अवसर प्रदान कर रही है.

कब क्या होगा? जानिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

  1. आवेदन की अंतिम तिथि -14 जुलाई 2025
  2. इंटरव्यू की सूचना जारी – 22 जुलाई 2025
  3. इंटरव्यू की तिथि – 26 जुलाई 2025
  4. इंटर्नशिप आरंभ- 1 अगस्त 2025

यदि आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आज आखिरी मौका है!

कौन कर सकता है आवेदन?
इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने हेतु निम्न योग्यताएं अनिवार्य हैं:

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/बीटेक के फाइनल ईयर या एमएससी के सेकेंड ईयर में अध्ययनरत होना चाहिए.
  • कम से कम 60% अंक या समकक्ष CGPA आवश्यक है.
  • आवेदन करने वाले की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • संस्थान AICTE या UGC से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.

कहां और कितने समय की होगी इंटर्नशिप?
यह इंटर्नशिप DRDO की हैदराबाद स्थित प्रयोगशालाओं—DRDL, ASL और CAS में आयोजित की जाएगी.
कुल अवधि: 6 महीने
स्टाइपेंड: ₹5000 प्रति माह
स्थान: मिसाइल कॉम्प्लेक्स, कंचनबाग, हैदराबाद
इंटर्नशिप पूरी होने के बाद अधिकारिक प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?
DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in से इंटर्नशिप फॉर्म डाउनलोड करें.
भरे हुए फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.

आवेदन को नीचे दिए पते पर भेजें:
Director, DRDL, DRDO, Missile Complex, Kanchanbagh, Hyderabad – 500058

इसके साथ-साथ स्कैन की गई कॉपी ईमेल करें:
drdlintern2025@gmail.com

क्यों खास है यह इंटर्नशिप?

  1. रक्षा अनुसंधान की प्रयोगशालाओं में प्रत्यक्ष कार्य का अवसर.
  2. करियर में उत्कृष्टता के लिए DRDO से प्रमाण-पत्र.
  3. विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में गहरी समझ विकसित करने का मौका.
  4. देश के रक्षा तंत्र को समझने का दुर्लभ अवसर.

 

इसे भी पढ़ें : CBSE Supplementary Exam 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से, जानिए जरूरी दिशा-निर्देश


Spread the love
  • Related Posts

    AIIMS Deoghar Convocation 2025: देवघर एम्स का पहला दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति छात्रों को प्रदान करेंगी डिग्री

    Spread the love

    Spread the loveदेवघर:  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), देवघर का पहला दीक्षांत समारोह 31 जुलाई को आयोजित होगा. इस ऐतिहासिक मौके की मुख्य अतिथि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी.…


    Spread the love

    Chaibasa: टाटा स्कूलों में Open Quiz से गूंजा JRD टाटा का विज़न

    Spread the love

    Spread the loveगुवा:  भारत रत्न जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती के अवसर पर नोआमुंडी क्षेत्र के दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों — टाटा स्टील एमई स्कूल और टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *