भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है – बांके बिहारी 

Spread the love

अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित भागवत का चौथा दिन

जमशेदपुर : प्रभुदयाल भालोटिया सभागार, धालभूम क्लब ग्राउंड साकची में चल रहे भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक बांके बिहारी गोस्वामी ने राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि कलियुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी जन्मों के पापों का नाश होता है. उन्होंने राम जन्म एवं कृष्ण जन्म व बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि 24 लाख की योनियों में भटकने के पश्चात मानव शरीर की प्राप्ति होती है. जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है तब तक प्रभु का अवतार होता है. प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है. जब रावण का अत्याचार बढ़ा तब राम का जन्म हुआ. जब कंस ने सारी मर्यादाऐं तोड़ी तो प्रभु श्री कृष्ण का जन्म हुआ. कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है. भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है. कथा के दौरान बहुत आनंद से नंदोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें यजमान अशोक चौधरी ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ बधाइयां स्वरुप उपहार वितरित किए.
भागवत कथा श्रवण करते श्रद्धालु

वामन अवतार और कृष्णावतार की  झांकी हुई प्रस्तुत

राधा कृष्ण के प्रसंग के दौरान विभिन्न पात्रों के रुप में लोगों ने वेश भूषा धारण की और भावमय प्रस्तुति दी. इसी क्रम में अशोक चौधरी ने नंद और अर्जुन शर्मा ने वामन का वेश रचा. इस दौरान उपस्थित श्रोता जीवंत प्रस्तुति देखकर भाव विभोर हो गए.
इसे भी पढ़ें  : 

हवन और तुला दान में कई लोगों ने लिया हिस्सा

कथा स्थल पर श्री टाटानगर गौशाला द्वारा एक सांकेतिक गौशाला निर्मित की गई है. जिसमें एक गाय व बछड़ा हैं.  इच्छुक श्रृद्धालु जो गौशाला जाकर तुलादान नहीं कर पाते हैं. वे भागवत सप्ताह की पुण्य बेला में यहां तुला दान कर रहे हैं. आज कथा वाचक बांके बिहारी गोस्वामी, विधायक पूर्णिमा साहू, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, संदीप मुरारका, महेश अग्रवाल, गीता देवी गुप्ता, पिस्ता देवी,  अंश डांगा, आयुष अग्रवाल ने तुला दान किया.

कृष्ण जन्मोत्सव में विधायक पूर्णिमा समेत कई लोग हुए शामिल

भागवत कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, गौ सेवक सह उद्योगपति आरके अग्रवाल, उपायुक्त अनन्य मित्तल की पत्नी डॉ. ख्याति मित्तल, एसिया के ट्रस्टी संतोष खेतान, निर्मल काबरा, दिलीप गोयल, गगन रुस्तगी, मदन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, आनंद हरनाथका, शंकर लाल गुप्ता, गौशाला के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, नरेश मोदी, महावीर अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रत्नाकर खेतान, कमल लड्डा, चैंबर के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, यंग इंडियन के अध्यक्ष कौशिक मोदी, राजेश पसारी, ललित सिंहानिया, सुशील मित्तल, अरुण बाकरेवाल, बालमुकुंद गोयल, रमेश बरवालिया, राजकुमार चंदूका, कमल अग्रवाल, महेश खीरवाल, अशोक संघी, कैलाश अग्रवाल अधिवक्ता, नरेंद्र मुरारका, ओम प्रकाश रिंगसिया, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवर मल अग्रवाल इत्यादि शामिल हुए.

Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *