
बाहरागोड़ा : रविवार को एकलव्य विद्यालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई. बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय बहरागोड़ा में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई. इस प्रवेश परीक्षा में कक्षा छह से कक्षा आठ में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिसमें कक्षा छह में 203 विद्यार्थियों में से 200 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी . जबकि कक्षा सप्तम में 113 विद्यार्थियों में से 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. कक्षा अष्टम में 120 विद्यार्थियों में से 118 उपस्थित रहे. वहीं कुल 436 विद्यार्थियों में 428 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा आठ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अमलकी या रंग भरी एकादशी कब है? जानें डेट और महत्व