
इंदौर : देश के सुपरिचित कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय के खिलाफ़ आरएसएस की छवि धूमिल करने के आरोप में इंदौर के लसुड़िया थाने में FIR दर्ज़ करवाई गई है. हेमंत पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर संघ के स्वयं सेवकों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भगवान शिव का आपत्तिजनक, अभद्र एवं अमर्यादित कार्टून एवं टिप्पणी पोस्ट की है. उनके विरुद्ध 21मई को धारा 196, 299, 302, 352, 353 (2) BNS एवं 67(A) IT act के तहत् मुकदमा (563/25) दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखण्ड के जेलों में सजा काट रहें 26 कैदी पाए गए HIV पॉजिटिव, समीक्षा बैठक में सामने आए आंकड़े