
पूर्व प्रधानमंत्री ने बासुकीनाथ का भी किया दर्शन.
देवघर : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सोमवार दोपहर 12 बजे हवाई मार्ग से देवघर पहुंचे। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। उसके बाद सर्किट हाउस से सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे, जहां द्वादश ज्योतिर्लिंग की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। इस दौरान देवघर के उपायुक्त विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार मौजूद थे। बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना के बाद पूर्व प्रधानमंत्री बासुकीनाथ जाएंगे। रात्रि विश्राम देवघर सर्किट हाउस में करेंगे। मंगलवार सुबह बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे।
इसे भी पढ़ें : बोकारो में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या