
गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी सुमित कुमार सिंह को साइबर अपराधियों ने शातिर तरीके से ठगी का शिकार बना लिया. शुक्रवार को सुमित के मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से संबंधित एक कॉल आई, जिसमें खुद को बैंक कर्मी बताते हुए कॉलर ने कार्ड से जुड़ी गोपनीय जानकारी मांगी.
सूचना देने के तुरंत बाद खाते से उड़ गई रकम
सुमित ने जैसे ही मांगी गई जानकारी साझा की, उसके खाते से 1 लाख 49 हजार रुपये की राशि निकाल ली गई. रकम कटने की जानकारी मिलते ही वह हक्का-बक्का रह गया और तुरंत संबंधित थाने व साइबर क्राइम कंट्रोल यूनिट में शिकायत दर्ज कराई.
कानूनी कार्रवाई की मांग
सुमित ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत गम्हरिया थाना के साथ-साथ साइबर अपराध नियंत्रण इकाई को भी दी है. उसने मांग की है कि दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें : Potka: ओम शिवम इंटरप्राइजेज और रामू पात्रों पर केस, मिला अवैध बालू स्टॉक