
गम्हरिया : भोजवंशीय क्षत्रिय भूइयां समाज गम्हरिया पीड़ का वार्षिक पाउड़ी पूजनोत्सव सह पारिवारिक मिलन समारोह राजगांव स्थित पाउड़ी मंदिर परिसर में आयोजित हुई. पूर्णचंद्र नायक की अध्यक्षता में आयेजित अनुष्ठान का शुभारंभ सुबह संजय नदी से 108 कुंवारी कन्या श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाल किया गया. इसके पश्चात माता की पूजा-अर्चना कर बलि देने की प्रथा को निभाया गया. तत्पश्चात सामाजिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ.
समाज का उत्थान, शिक्षित समाज का निर्माण समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि जिप सदस्य ओम प्रकाश लायक, पंसस अगस्ती नायक, भूइयां समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शिवानी नायक, पश्चिमी सिंहभूम युवा प्रकोष्ठ के गुरूचरण नायक आदि ने कहा कि सामाजिक कार्य में शामिल होना किसी महाकुंभ से कम नहीं है. क्योंकि कार्यक्रम के बहाने हमें एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलता है. इसके अलावा अतिथियों ने कहा कि किसी भी समाज के विकास में शिक्षा का होना जरूरी है. उन्होंने सदस्यों को शिक्षित व एकजुट होने की बात कही. वहीं समाज का उत्थान, शिक्षित समाज का निर्माण समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में चैतन्य नायक, सुरेंद्र नायक, अंबिका नायक, कुसूम नायक, लीलावती नायक, सुसेन नायक, सुधांशु नायक समेत सरायकेला-खरसावां के राजगांव, बडडीह, गंजिया, मुड़कुम, गम्हरिया, रायबासा, मुर्गाघुटू, राहड़गोड़ा, भाटिया, बोलाइडीह, रापचा, उपरबेड़ा, तेतुलकूदर, ठाकुराडीह, बड़काटांड़, उजानपुर, भुआ, डुडरा समेत झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के विभिन्न प्रखंडों से समाज के सदस्य शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Champions Trophy Final 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा