
सिदगोड़ा टाउन हॉल मैदान में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जमशेदपुर : गणिनाथ सेवा संस्थान का वन भोज सह पारिवारिक मिलन समारोह रविवार को को बिरसा मुंडा टाउन हॉल मैदान में किया गया. समारोह में हजारों की संख्या में संस्था के सम्माननीय संरक्षक,आजीवन सदस्य, महिला शक्ति एवं युवा मंच के युवा साथीयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. वन भोज में विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने खूब मस्ती की. वन भोज में समाज के लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन का भी खूब लुफ्त उठाया.
इसे भी पढ़ें : क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में मंगल को मुख्य अतिथि बनाएं जाने पर कन्हैया सिंह हुए नाराज, कहा यह समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुंदर गुप्ता, महामंत्री संजय प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष जय हिंद गुप्ता, संगठन प्रभारी विनय गुप्ता, उपाध्यक्ष सह संरक्षक राजकुमार प्रसाद, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कार्यालय प्रभारी रंजीत गुप्ता, सह महामंत्री राजेश साह, युवा अध्यक्ष राज प्रसाद, युवा शाखा के महामंत्री सुजीत गुप्ता, सचिव रमेश गुप्ता, राजेश प्रसाद, उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, श्याम प्रसाद, अमन शाह, रितेश गुप्ता एवं अन्य युवा साथियों का अहम योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच ने डहरे टुसू पर्व पर निकाला जुलूस, यातायात व्यवस्थित नहीं होने के कारण जगह-जगह लगा जाम