- झामुमो ने उपचुनाव को बनाया प्रतिष्ठा की लड़ाई, दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन मैदान में
- 40 स्टार प्रचारकों के सहारे झामुमो उतरेगी चुनावी रण में
घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झामुमो ने चुनावी रणनीति की दिशा स्पष्ट कर दी है। पार्टी ने 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रचार अभियान का नेतृत्व सौंपा गया है। बुधवार को पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन के नाम पर मुहर लगाई गई थी। गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक की, जिसमें बूथ-स्तर तक प्रचार अभियान की रणनीति तय की गई। यह उपचुनाव 11 नवंबर को होना है और झामुमो इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई मान रही है, क्योंकि यह सीट पार्टी के लिए भावनात्मक महत्व रखती है।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : सोमेश सोरेन की नामांकन सभा में जमकर गरजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
घाटशिला में झामुमो की रणनीति तय—‘घर-घर पहुंच’ अभियान तेज
चुनावी कार्यक्रम के हिस्से के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 अक्टूबर को सोमेश सोरेन के नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे। वे हेलिकॉप्टर से दोपहर 12:15 बजे घाटशिला पहुंचेंगे और नामांकन जुलूस में शामिल होंगे। यह जुलूस दाहीगोड़ा सर्कस ग्राउंड से अनुमंडल कार्यालय तक जाएगा। पार्टी के अनुसार नामांकन दिवस शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक होगा, जिसमें हजारों समर्थकों के जुटने की संभावना है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। झामुमो नेताओं ने कहा है कि यह चुनाव केवल विकास का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह स्व. रामदास सोरेन की जनसेवा की विरासत को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा भी है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: दीपावली पर जमशेदपुर में ट्रैफिक प्लान लागू, भारी वाहनों पर लगी रोक
नामांकन दिवस पर दिखेगी झामुमो की ताकत—भव्य जुलूस की तैयारी
स्टार प्रचारकों की सूची में झामुमो ने संगठन के अनुभवी और युवा चेहरों का संतुलन रखा है। सूची में प्रो. स्टीफन मरांडी, सरफराज अहमद, वैद्यनाथ राम, दीपक बिरुवा, सुप्रियो भट्टाचार्य, कल्पना मुर्मू सोरेन, बसंत सोरेन, जोबा माझी, हफिजुल हसन, सुदिव्य कुमार, अंजनी सोरेन, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। ये सभी प्रचारक गांव-गांव और पंचायत स्तर पर सभाएं कर झामुमो के पक्ष में माहौल बनाएंगे। झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार की योजनाएं और पिछली सरकार की उपलब्धियां चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने दावा किया कि घाटशिला की जनता रिकॉर्ड मतों से झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को विजयी बनाएगी।