- कोरोना काल में स्थापित प्लांट तकनीकी खराबी के कारण बंद, विभागीय स्तर पर मुआयना पूरा
गुवा : गुवा क्षेत्र के रुतागुदू चिकित्सा केंद्र में कोरोना महामारी के दौरान लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट लंबे समय से खराब पड़ा है, जिसके चलते अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली महत्वपूर्ण सुविधा बाधित हो रही है। महामारी काल में इस प्लांट ने बड़ी संख्या में मरीजों को राहत पहुंचाई थी और महीनों तक उत्पादित ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से सीधे बेड तक उपलब्ध कराई जाती रही। पीएचसी प्रभारी और वरीय चिकित्सक डॉ. हरिपद हेम्ब्रम ने बताया कि प्लांट की त्वरित जांच और मरम्मत आवश्यक है। तकनीकी टीम द्वारा प्लांट का मुआयना और जांच विभागीय स्तर पर पूरी कर ली गई है।
इसे भी पढ़ें : Jhargram : झाड़ग्राम पुलिस का ‘सपोर्ट कैंप’: कानूनी जागरूकता और मानवता का अनूठा संदेश
डॉ. हेम्ब्रम ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट को ठीक कराने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं, लेकिन अब तक तकनीकी खराबी दूर नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि इस मामले पर जिला स्वास्थ्य कार्यालय के साथ विस्तृत चर्चा की जा चुकी है और विभागीय स्तर से शीघ्र समाधान की उम्मीद है। स्थानीय लोगों का मानना है कि प्लांट के पुनः चालू होने से स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा, विशेषकर आपात स्थितियों में मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में सहूलियत बढ़ेगी। फिलहाल सभी की निगाहें विभाग की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।