गिरिडीह : धनबाद मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड जंगल के तेज रफ्तार ट्रक और यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में सवारी गाड़ी पर सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वंही घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बताया जा रहा है कि ये सभी मृतक मनकडीहा के करने वाले थे.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : गोमिया रेंज में 42 हाथियों का झुंड पहुंचा, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क