Jhargram : बेलियाबेड़ा थाने ने की सहाय नामक कार्यक्रम आयोजित, 100 छात्रों को शिक्षा सामग्री प्रदान की

Spread the love

Jhargram : एक बार फिर मानवीय पहल का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया झाड़ग्राम जिले के बेलियाबेड़ा थाने ने। बुधवार को गोपीबल्लवपुर-2 ब्लॉक के धड़ांगी गाँव में “सहाय” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झाड़ग्राम जिला पुलिस के मार्गदर्शन और बेलियाबेड़ा थाने की पहल पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय लगभग 100 छात्रों को मुफ्त में शिक्षा सामग्री प्रदान की गई। उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को कॉपी, कलम, किताबें समेत विभिन्न शैक्षणिक सामग्री सौंपी। कार्यक्रम के दौरान “दिशा” नामक नि:शुल्क कोचिंग सेंटर की भी चर्चा की गई, जिसे झाड़ग्राम जिला पुलिस ने शुरू किया है।

पिछड़े परिवारों के छात्रों के लिए एक सराहनीय पहल

यह कोचिंग सेंटर विशेष रूप से असहाय और पिछड़े परिवारों के छात्रों के लिए एक सराहनीय पहल है। इसके अलावा, बेलियाबेड़ा थाने की महिला सिविक वॉलंटियर राजश्री हांसदा को अखिल भारतीय रेफरी के रूप में मान्यता प्राप्त होने पर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने उनके इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को जिले के लिए गर्व का विषय बताया। कार्यक्रम केवल शिक्षा सामग्री के वितरण तक सीमित नहीं रहा। मंच से ही पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित छात्रों को बाल विवाह और साइबर अपराध के विषय में जागरूक किया और इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया। साथ ही, उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस भविष्य में भी असहाय और जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़ी रहेगी। इस अवसर पर झाड़ग्राम जिला पुलिस के डीएसपी (सदर) समीर अधिकारी, बेलियाबेड़ा थाने के ओसी नीलू मंडल, गोपीबल्लवपुर सर्कल इंस्पेक्टर देबाशीष घोष, और थाने के पुलिस अधिकारी स्वरूप चेल, अनिर्बाण पड़ुआ, संदीप मल्लिक आदि उपस्थित थे।


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: उपायुक्त के निर्देश पर एक्शन में आई खनन टास्क फोर्स, तीन वाहन जब्त

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए खनन टास्क फोर्स ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान…


    Spread the love

    Adityapur: दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का त्वरित एक्शन

    Spread the love

    Spread the loveआदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई में एक जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यह मामला आदित्यपुर-गम्हरिया सरकारी स्कूल के समीप घटित…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *