
Chakulia : चाकुलिया थाना क्षेत्र के मुढ़ाठाकुरा गांव के पास गुरुवार की देर रात सड़क लघुशंका कर रहे मनोरंजन राणा को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इसमें मनोरंजन राणा एवं बाइक सवार आकाश दास गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद मनोरंजन राणा की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे झाड़ग्राम अस्पताल रेफर कर दिया. दुर्घटना में मनोरंजन राणा का दाहिना पैर टूट गया.
इसे भी पढ़ें : पलामू में बस और ट्रक की बीच हुई टक्कर में एक की मौत,15 घायल
थाना प्रभारी ने घायलों से घटना की जानकारी ली
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संतोष कुमार भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार मनोरंजन राणा टीवीएस एक्सेल से मिश्रीकांटा से अपने घर बेंद जा रहे थे. उसी क्रम में मुढ़ाठाकुरा के पास वह रुककर लघुशंका कर रहे थे. उसी दौरान बेंद की ओर से आ रहे बाइक सवार आकाश दास ने उन्हें टक्कर मार दी. इसमें दोनों घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह में देर रात नकाबपोश अपराधियों ने दी डकैती की घटना को अंजाम, 8 लाख की जेवरात सहित 2 लाख नकदी लेकर हुए फरार