Inter District Senior Women’s Cricket: कुमारी मेघा का शानदार शतक, राँची ने रामगढ़ को हराया

Spread the love

चाईबासा: चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में चल रही अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 के तहत आज खेले गए मुकाबले में राँची ने कुमारी मेघा की नाबाद शतकीय पारी (102 रन) और कुमारी पलक की अर्धशतकीय पारी (73 रन) की बदौलत रामगढ़ को नौ विकेट से मात दी. इस जीत ने न केवल राँची को चार अंक दिलाए, बल्कि उन्हें सुपर डिवीजन में खेलने का अवसर भी प्राप्त हुआ.

रामगढ़ की बल्लेबाजी और राँची की गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. टीम की कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. अन्य बल्लेबाजों में सुलेखा कुमारी ने 29, सुधा कुजूर ने नाबाद 24, प्रिया पटेल ने 22, प्रगति कुमारी ने 21 और अमिशा परमार ने 20 रन का योगदान दिया. राँची की गेंदबाजी में शाम्पी कुमारी और पल्लवी कुमारी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कुमारी पलक और आरती कुमारी ने एक-एक सफलता प्राप्त की.

राँची की आसान जीत और शानदार बल्लेबाजी

राँची की टीम ने 33.4 ओवर में केवल 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर लक्ष्य को आराम से प्राप्त कर लिया. पहले विकेट के रूप में 14 रन के स्कोर पर प्रिया कुमारी का विकेट गिरने के बाद, कुमारी पलक ने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 102 रन बनाकर टीम की जीत की राह आसान बनाई. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई कुमारी मेघा ने भी 13 चौकों के साथ नाबाद 73 रन बनाए और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 192 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई, जिसने रामगढ़ के जीत के सपनों को चूर-चूर कर दिया.

कुमारी मेघा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार

राँची की कुमारी मेघा को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. उन्हें यह पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर और पश्चिमी सिंहभूम जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने प्रदान किया, जिसमें उन्हें 5000 रुपये की नकद राशि दी गई.

इसे भी पढ़ें : Inter District Senior Women’s Cricket: प्रतीक्षा दूबे की कप्तानी में रामगढ़ का परचम लहराया, लोहरदगा टूर्नामेंट से बाहर

 


Spread the love

Related Posts

Potka : तेज हवा के साथ ओलावृष्टि, बर्फ के साथ खेलते नजर आए बच्चे

Spread the love

Spread the love  पोटका : पोटका क्षेत्र के हाता, हल्दीपोखर एवं आसपास के इलाकों में दोपहर के बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए, जिसके बाद तेज हवाओं के…


Spread the love

Jamshedpur: जल जीवन मिशन पर नाराज़ हुए DDC, कहा – बाधा डालने पर होगी कार्रवाई

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार आहूत की गई…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *