
जबलपुर : नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में टॉयलेट के कमोड के पास लगे नल के पानी से खाना पकाया जा रहा था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जो 6 फरवरी का बताया जा रहा है.वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना का कहना है कि उस पानी से सिर्फ बर्तन धोए गए थे. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जानकारी ली जा रही है. 6 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के वार्षिक कॉन्फ्रेंस आईएसएसपी से जुड़ा एक कार्यक्रम हुआ था. जिसमें की स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई अधिकारी और डॉक्टर शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का लखनऊ में निधन, सीएम योगी ने जताया शोक