
,
जादूगोड़ा : मां रंकिणी कापड़गादी घाट विकास समिति ने जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर के मुख्य पुजारी स्व गुन सिंह की याद में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान सह चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया । कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय, क्षेत्रीय वनपाल अरूण कुमार व संस्था के अध्यक्ष दिनेश सरदार ने किया । पूर्व मुख्य पुजारी स्व गुन सिंह तस्वीर पर माल्यापर्ण कर व श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। रक्तदान शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए रक्तदाताओं के द्वारा करीब 15 युनिट रक्त संग्रह किया गया । रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक और वोलेटियर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ ।
इन लोगों का रहा अहम य़ोगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लड बैंक के एन झा, टेकनीशियन अजय कुमार, आदित्य कुमार,रितेश कुमार जबकि वोलेटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन से मि्रनाल रक्षित, श्री राजेश मार्डी, सीता सोरेन, छूटू कुमा समेत मंदिर कमिटी की ओर सेश्री दिनेश सरदार , लखीपदो सिंह, अमेश सरदार, रामेश्वर सरदार, शयमल सरदार, उत्तपल सिंह, जवार सिंह, टोटन सिंह, तरूण महापात्र, सुनीता गोप, कुमोद कुमार, संजय गुप्ता, परमेशवर मांझी, अंकुर बहादुर, दिलिप कुमार बारिक, रामेश्वर सरदार, बबीता सिंह ने अहम योगदान दिया।
इसे भी पढ़ें : IPL 2025: आईपीएल में ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताओं को मिलती है कितनी प्राइज मनी?