
जादूगोड़ा : यूसिल के जादूगोड़ा अस्पताल कैंटीन पर लंगूरों का कब्जा हो गया है. आलम यह है अस्पताल कर्मी लंगूर के साथ दहशत के साए में खाना खाने को विवश है. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. यहां कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है, जरूरत है कैंटीन में सुरक्षा घेरे की ताकि अस्पताल कर्मी निर्भीक होकर भोजन कर सके. अन्यथा आने वाले दिनों में किसी बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. अस्पताल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
इसे भी पढे़ें : Delhi : दिल्ली में अबकी बार भाजपा सरकार