
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पथरी पंचायत अंतर्गत खुदपुटली गांव अंतर्गत तल टोला के ग्रामीण लगभग चार साल से पेयजल की समस्या का दंश झेल रहे हैं. गांव का एकमात्र सोलर जलमीनार खराब पड़ा हुआ है. जिसकी सुधी आज तक संबंधित विभाग तथा जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली. यहां लगभग पचास परिवार पेयजल के लिए दरदर भटक रहे हैं. टोला में एकमात्र चापाकल भी दम तोड़ने के कगार पर है. वहीं ग्रामीण अभी दूसरे टोला से पानी लाकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीणों के साथ-साथ गाय, बकरी भैंस भी पानी के लिए भी तरस रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार जल मीनार मरम्मत करने की मांग कर चुके हैं मगर आज तक किसी प्रकार का पहल नहीं हुआ है .जिसके कारण लोगों में काफी रोष का माहौल है.
इसे भी पढ़ें : IED BLAST IN CHAIBASA : चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ के 3 जवान घायल