Jamshedpur : चम्पाई के खिलाफ झामुमो प्रवक्ता की बयानबाजी से विफरा आदिवासी सांवता सुशार अखाड़ा

Spread the love

हार से बौखलाए झामुमो नेता दे रहे अनाप-शनाप बयान : रामदास टुडू

जमशेदपुर :  झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के बारे में दिए गए बयान के बाद कोल्हान के मजदूरों, किसानों एवं आदिवासियों में भारी नाराजगी है. इस मुद्दे पर जिले के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं “आदिवासी सांवता सुशार अखाड़ा” के संयोजक रामदास टुडू एवं सोनाराम मार्डी ने झामुमो प्रवक्ता पर हमला बोला. कहा सरायकेला में झामुमो प्रत्याशी की हार से बौखलाये सुप्रियो भट्टाचार्य यह भूल रहे हैं कि कोल्हान समेत पूरे झारखंड में झामुमो का संगठन बनाने में पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन का सबसे बड़ा योगदान है.झारखंड आंदोलन के समय संगठन के लिए जंगलों, पहाड़ों एवं गांवों में लगातार कई-कई महीनों तक रहे. उस समय ना कोई पद था, ना झारखंड राज्य था और ना ही सत्ता में आने की कोई उम्मीद थी. लेकिन उस समय भी उन्होनें हजारों मजदूरों को इकट्ठा कर आंदोलन किया. उनके आंदोलन की वजह से टाटा स्टील प्रबंधन झुका और हजारों लोगों को नौकरी मिली. यूसिल में भी चम्पाई दा की आंदोलन की वजह से आज हजारों परिवारों के घरों में चूल्हा जल रहा है.

इसे भी पढ़ें : 

अपमान पर पार्टी छोड़ी, नुकसान नहीं पहुंचाया

झारखंड आंदोलन का सफल नेतृत्व करने के बावजूद झामुमो ने उनका जो अपमान किया, उस की वजह से वे पार्टी छोड़ने को मजबूर हो गये. लेकिन उसके बाद भी, उन्होंने कभी भी अपनी पुरानी पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कोई प्रयास नहीं किया. यह जनता का प्यार है कि भाजपा में आने के बाद भी वे सरायकेला सीट पर रिकार्ड वोटों से जीते. जबकि इस बार उन्हें हराने के लिए झामुमो ने पूरी ताकत झोंक दी थी. उन्होंने कहा कि सुप्रियो भट्टाचार्य सरायकेला में हार का रोना बंद कर के अपनी सरकार पर ध्यान दें.

आदिवासियों के शोषण के खिलाफ आंदोलन जल्द

झारखंड में आदिवासी समाज दो-तरफा मार झेल रहा है. एक ओर बांग्लादेशी घुसपैठिए उनकी जमीनों पर कब्ज़ा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर धर्म बदल चुके ईसाई आदिवासी समाज की आरक्षित नौकरियों एवं पदों को छीनते जा रहे हैं. लेकिन सरकार खामोश है. उन्होंने कहा कि सरकारी संरक्षण में चल रहे आदिवासियों के शोषण के खिलाफ चम्पाई दा फिर एक आंदोलन करेंगे और समाज को एकजुट करेंगे. पूरे समाज को जगा कर, सरकार की आदिवासी-विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करेंगे. दादा के नेतृत्व में फिर एक बार उलगुलान होगा.

इसे भी पढ़ें : 


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *