Jamshedpur: व्यवसाय, रोजगार और मेहमाननवाजी का नया केंद्र – होटल De’Hamray का हुआ उद्घाटन, शहर के यह दिग्गज हुए शामिल

Spread the love

जमशेदपुर: साकची कालीमाटी रोड पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होटल ‘De’Hamray’ का आज भव्य उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय और वित्त आयोग झारखंड के अध्यक्ष ए.पी. सिंह (आईएएस) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता मनोरंजन दास, टाटा वर्क्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, भारतीय स्टेट बैंक के सीनियर मैनेजर अमित सिंह और झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह सहित शहर के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय, विधायक पूर्णिमा साहू, भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए.

अतिथियों के विचार और बधाई संदेश
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यह होटल न केवल जमशेदपुर के व्यावसायिक क्षेत्र को नई ऊंचाई देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा.
विधायक सरयू राय ने खनूजा परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह होटल शहर में बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए एक बेहतरीन ठहराव साबित होगा.
वित्त आयोग अध्यक्ष ए.पी. सिंह ने कहा कि इस तरह के व्यावसायिक प्रयास झारखंड में विकास को गति देंगे और यह होटल सामाजिक दायित्व को भी पूरा करता है.
डॉ. रविंद्र राय ने कहा कि ‘डि हेमरे’ होटल जमशेदपुर की ख्याति को और आगे बढ़ाएगा और यह शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा.

होटल की प्रमुख विशेषताएं
रणबीर खनूजा ने बताया कि ‘डि हेमरे’ होटल में कुल 43 कमरे हैं, जिनमें सुपीरियर, क्लब और स्वीट रूम शामिल हैं. विभिन्न आयोजनों के लिए अलग-अलग क्षमता वाले बैंक्वेट हॉल की व्यवस्था की गई है.
रेस्टोरेंट और कैफे: होटल में एक शानदार मल्टी-कुजीन रेस्टोरेंट ‘हरिद्रा’ है, जहां 150 लोगों के बैठने की सुविधा है. इसके अलावा, कैफे में उच्च गुणवत्ता वाली कॉफी और बेकरी उत्पाद उपलब्ध होंगे.

आधुनिक सुविधाएं:
• शीघ्र ही अत्याधुनिक जिम और वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा.
• बेसमेंट में विशाल वेले पार्किंग की सुविधा.
• प्रशिक्षित और अनुभवी शेफ द्वारा मनपसंद व्यंजन.

गणमान्यों की प्रशंसा
शहर के प्रमुख अतिथियों ने होटल के डिज़ाइन और सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह होटल शहरवासियों के लिए एक वरदान साबित होगा. खनूजा परिवार के सामाजिक दायित्व और उनकी सादगी की भी प्रशंसा की गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जुआला की हैट्रिक, Jamshedpur FC की तीसरी धमाकेदार जीत

 

 


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *