Jamshedpur: एमजीएम ब्लड बैंक का केंद्रीय टीम ने किया औचक निरीक्षण, कई खामियां उजागर

जमशेदपुर:  चाईबासा ब्लड बैंक में सामने आई गड़बड़ी के बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर केंद्र तक हड़कंप मच गया है। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली और रांची से आई पांच सदस्यीय केंद्रीय जांच टीम ने मानगो डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण किया।

टीम में एम्स, दिल्ली और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. एस. राजा, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश समेत अन्य विशेषज्ञ शामिल थे। उन्होंने ब्लड बैंक की पूरी व्यवस्था का गहराई से अध्ययन किया — रक्त संग्रहण से लेकर मरीजों को वितरण तक की पूरी प्रक्रिया की जांच की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि एमजीएम ब्लड बैंक में करीब पांच हजार यूनिट रक्त रखने की क्षमता है। टीम ने निर्देश दिया कि सभी रजिस्टरों और रक्त संबंधी आंकड़ों को तुरंत ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट किया जाए, ताकि राज्य और केंद्र स्तर से किसी भी समय जानकारी उपलब्ध हो सके।

टीम को बताया गया कि एमजीएम अस्पताल में फिलहाल सीबीनेट मशीन नहीं है। इसके कारण एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी और सी की जांच के लिए रक्त नमूने रांची भेजने पड़ते हैं। रिपोर्ट 24 घंटे में आती है, जिसके बाद सुरक्षित रक्त का उपयोग किया जाता है। टीम ने इस कमी को दूर करने के लिए जरूरी उपकरण जल्द उपलब्ध कराने की सिफारिश की।

केंद्रीय टीम ने अस्पताल परिसर स्थित एआरटी (रेट्रोवायरल थेरेपी) सेंटर का भी दौरा किया। यहां एचआईवी संक्रमित मरीजों को मुफ्त इलाज, परामर्श और दवाएं दी जाती हैं। टीम ने इस केंद्र की व्यवस्था की सराहना की और कुछ सुधारात्मक सुझाव भी दिए।

इधर, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल और ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम ने जमशेदपुर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि यहां ब्लड सेपरेशन मशीन नहीं है। इस कमी के कारण एक यूनिट खून से चार घटक — प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, आरबीसी और पीआरबीसी — तैयार नहीं हो पाते। अधिकारियों ने कहा कि यदि यह मशीन उपलब्ध कराई जाए, तो एक यूनिट रक्त से चार मरीजों की जान बचाई जा सकती है।

केंद्रीय टीम ने निरीक्षण के दौरान मिले सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है, जिसे राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाएगा। टीम का कहना है कि राज्य के ब्लड बैंकों की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही न हो।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Jamshedpur: धतकीडीह में नशे में धुत कार सवारों ने मचाया उत्पात, दो घायल

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *