
जमशेदपुर : मारवाड़ी समाज की संगठनात्मक शक्ति, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को नई दिशा देने हेतु झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का 9वां अधिवेशन “नई उमंग” धनबाद में शुरू हो चुका है। इस ऐतिहासिक आयोजन में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन से एक उत्साही प्रतिनिधिमंडल शनिवार को धनबाद के लिए रवाना हुआ।
अधिवेशन का उद्देश्य न केवल समाज के आंतरिक संगठन को सशक्त करना है, बल्कि विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों के बीच विचारों का आदान-प्रदान, समाजहित विषयों पर विमर्श और नवाचार की दिशा में सामूहिक पहल को बल देना है। सम्मेलन स्थल राज विलास रिसॉर्ट, गोविंदपुर में सत्रों की श्रृंखला के माध्यम से संगठन की नीतियों और भावी योजनाओं पर संवाद होगा।
पूर्वी सिंहभूम से रवाना हुआ प्रतिनिधि दल
पूर्वी सिंहभूम से लगभग 50 प्रतिनिधि 5 जुलाई को धनबाद रवाना हो चुके हैं, जबकि अन्य 45 से अधिक सदस्य आज अधिवेशन में सम्मिलित होंगे। इनमें समाज के प्रतिष्ठित व्यापारी, अधिवक्ता, उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।
प्रतिनिधियों की प्रमुख सूची में शामिल हैं:
मुकेश मित्तल, प्रदीप मिश्रा, सुरेश सोंथालिया, उमेश कौंटिया, नंदकिशोर अग्रवाल, विमल अग्रवाल, अंकुश जवनपुरिया, संजय शर्मा, सुशील रामरैका, श्यामसुंदर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संदीप हरणाठका, बीएन शर्मा, किशोर गोलछा, धर्मचंद्र पोद्दार, विजय गोयल, अभिषेक अग्रवाल, मनोज खेमका, आनंद अग्रवाल (घाटशिला), और अन्य।
सम्मेलन में पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि शैक्षिक पहल, सांस्कृतिक संरक्षण, नवजवानों को नेतृत्व में भागीदारी, महिला सशक्तिकरण, तथा व्यापारिक सहयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श एवं प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन में भागीदारी मारवाड़ी समाज की बढ़ती जागरूकता और संगठित शक्ति का प्रतीक मानी जा रही है। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई हैं और अधिवेशन की पूर्ण सफलता की मंगलकामना प्रेषित की गई है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिड़ला मंदिर का पहला जीर्णोद्धार उत्सव, दिनभर चलेगी पूजा-होगा पंचदेवताओं का आह्वान