जमशेदपुर: दीपावली से पहले मानगो के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिली। पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा रोड, वैकुंठ नगर, कृष्णा नगर, पहलाद नगर और शांति नगर जैसे क्षेत्रों में पानी की सप्लाई ठप रही। लोग साफ-सफाई और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी न मिलने से परेशान थे।
स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर पानी की समस्या बताई। विकास सिंह ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को दबाव बनाया। कुछ देर बाद इन इलाकों में आंशिक रूप से पानी की सप्लाई शुरू हुई।
विकास सिंह ने बताया कि लगभग 10 महीने पहले पायल सिनेमा के पास बने नए जलमीनार का उद्घाटन पूर्व स्थानीय विधायक और सांसद द्वारा किया गया था। उद्घाटन के दौरान जनता को भरोसा दिलाया गया था कि अब पानी की किल्लत खत्म हो जाएगी।
![]()
लेकिन जब विकास सिंह ने खुद जलमीनार का दौरा किया, तो वहां कर्मचारियों ने बताया कि उद्घाटन के बाद से एक दिन भी जलमीनार से पानी सप्लाई नहीं हुआ। टंकी की डिजाइन में तकनीकी खराबी के साथ-साथ फिल्टर प्लांट से पानी भी नहीं भेजा गया।
विकास सिंह ने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग ने जनता की महत्वाकांक्षी योजना को पूरा नहीं किया और फर्जी उद्घाटन कर जनता को झूठा भरोसा दिया। उन्होंने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को मामले की जानकारी दी और चेताया कि यदि जलमीनार से जनता को जल्द लाभ नहीं मिला तो वे विभाग के कार्यालय में तालाबंदी करेंगे और फर्जी उद्घाटन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
ग्रामीण और स्थानीय लोग जलमीनार के फर्जी उद्घाटन और लाखों रुपए की बर्बादी को लेकर गुस्से में हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही और धोखाधड़ी सीधे जनता के अधिकार और उनके टैक्स के पैसों पर सवाल खड़ा करती है।
इसे भी पढ़ें :