
जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक बार फिर चोरों का आतंक बढ़ गया है. रविवार देर रात ही चोरों ने परसुडीह थाना क्षेत्र के दयाल सिटी में 5 फ्लैट का ताला तोड़ 9 लाख की चोरी की थी. इधर, चोरों ने सोमवार देर रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र के श्रीनाथ रॉक गार्डन में 9 फ्लैट का ताला तोड़ लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि ये वही गैंग है जिन्होंने परसुडीह में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिन फ्लैट में चोरी हुई है उनके मालिक बाहर गए हुए है. फ्लैट की देखरेख रिश्तेदार कर रहे है. चोरी की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अतिक्रमण हटाओ नोटिस के बाद, बस्तीवासियों ने रेलवे और अनावाद बिहार सरकार को सौंपा ज्ञापन
लोगों में आक्रोश
चोरों ने तार कंपनी कर्मचारी राकेश कुमार, एमएम महतो, पद्मलोचन मिश्र, अनिल कुमार सिन्हा और राम कुमार सिंह के फ्लैट समेत अन्य फ्लैट में चोरी की. इधर, घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश का माहौल है. लोग सोसायटी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे है. लोगों का कहना है कि उन्होंने सुरक्षा को देखते हुए ही सोसायटी में घर खरीदा था पर यहां भी चोरी हो गई. वहीं बताया कि पुलिस पूर्व में लगातार गश्त करती थी पर कुछ दिनों से गश्त बंद थी. चोरों ने कुल नकद समेत 25 से 30 लाख के गहनों की चोरी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टेल्को स्टेडियम में टाटा मोटर्स ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस