Jamshedpur: नेताजी के रहते देश आजाद होता तो भारत नहीं बंटताः सरयू राय

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि अगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत को आजाद कराने में सफल हो गए होते, तो आज देश बंटा नहीं होता. उन्होंने 1937 में स्थापित योजना आयोग का हवाला देते हुए कहा कि यदि उसी योजना के तहत देश चलाया जाता, तो भारत अधिक विकास करता. नेताजी की स्मृति आज भी दुनिया के हर कोने में जीवित है. उस समय संचार के साधनों की कमी के बावजूद, भारत का बच्चा-बच्चा नेताजी के बारे में जानता था.

नेताजी की प्रेरणा
सरयू राय ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि गांव-गांव के लोग जानते थे कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की है और देश को आजाद कराने के लिए निकल पड़े थे. विधायक निधि से बनाई गई चित्र-पट्ट विवरणिका का उद्घाटन भी किया गया.

नेताजी का योगदान
राय ने कहा कि नेताजी हमारी प्रेरणा हैं और उनका कोई विकल्प नहीं हो सकता. 1945 में अमेरिका द्वारा गिराए गए परमाणु बमों के कारण भारत को आजादी में देर हुई, अन्यथा देश बहुत पहले आजाद हो चुका होता. उनका प्रसिद्ध नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” आज भी लोगों की जुबान पर है.

मैदान का विकास
राय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान की खस्ताहालत पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील ने इस मैदान को विकसित नहीं किया है और इसे सुधारने की आवश्यकता है. उन्होंने प्रस्तावित किया कि इस मैदान पर लाइट एंड साउंड का कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए, जिसमें नेताजी के योगदान और दूरदर्शिता को दर्शाया जाए.

प्रशासन से बातचीत
इस दौरान, एक सज्जन ने आग्रह किया कि शहर के किसी एक लेन का नाम नेताजी के नाम पर रखा जाए. इस पर श्री राय ने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस कार्यक्रम में शेखर डे, राजू दत्ता, सुबोध श्रीवास्तव, मनोज सिंह, अजय श्रीवास्तव, मुकुल मिश्र, आशुतोष राय, सुरंजन राय सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सामुदायिक जागरूकता 


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *