
जमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस पावन अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और सेवा का संगम एक बार फिर शहर के साकची गुरुद्वारा मैदान में देखने को मिलेगा. इस बार की भजन संध्या 4 अगस्त 2025 को सावन की अंतिम सोमवारी की संध्या 6:30 बजे से शुरू होगी. आयोजन स्थल पर प्रख्यात भजन गायक मनोज तिवारी अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देंगे.
हर हर महादेव सेवा संघ का यह आयोजन 25 वर्षों से बिना रुके निरंतर जारी है. यह केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भक्तों की सामूहिक साधना, सेवा और श्रद्धा का पर्व है. संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि इस बार आयोजन को और भी भव्य और व्यवस्थित बनाया गया है. श्रद्धालुओं के लिए पक्का पंडाल, हजारों कुर्सियों की व्यवस्था, विशाल मंच, परंपरागत बर्फ का शिवलिंग और आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी.
भोग प्रसाद, शुद्ध पेयजल, चाय तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं निःशुल्क रहेंगी. स्वयंसेवकों की टीम श्रद्धालुओं के सहयोग में हर समय मौजूद रहेगी. कालीमाटी रोड पर पंडाल के अलावा ट्रैफिक, अग्निशमन और सुरक्षा के लिए भी प्रशासनिक सहयोग लिया गया है.
सेवा और समाज को समर्पित ‘संघ रत्न’ सम्मान
हर वर्ष की तरह इस बार भी सामाजिक, चिकित्सा, शिक्षा, खेल और मीडिया से जुड़े विशिष्ट योगदानकर्ताओं को संघ रत्न और संघ सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा.
संघ रत्न सेवा सम्मान :
पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री पशुपतिनाथ सिंह
संघ सेवा सम्मान:
डॉ. मानस कविराज (चिकित्सा क्षेत्र)
सौरव तिवारी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
जयप्रकाश राय (वरिष्ठ पत्रकार)
डॉ. श्रीकांत नायर (केरला पब्लिक स्कूल)
सातवीं बार आ रहे मनोज तिवारी
भजन गायक मनोज तिवारी का हर हर महादेव सेवा संघ के कार्यक्रम में यह सातवाँ आगमन है. इससे पूर्व लखबीर सिंह लक्खा, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, मालिनी अवस्थी, भरत शर्मा व्यास, कल्पना पटवारी, पवन सिंह, देवी, कन्हैया मित्तल जैसे अनेक प्रसिद्ध भजन गायकों ने मंच को विभूषित किया है.
श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा, परंतु गेट पास के माध्यम से नियंत्रित किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकार कृष्णमूर्ति एवं उनकी टीम द्वारा होगी. आयोजन के बीच में सम्मान समारोह और फिर मुख्य प्रस्तुति होगी. अमरप्रीत सिंह काले ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर स्थान ग्रहण करें और आयोजन में सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आदि कर्मयोगी योजना – ग्रामसभा से गांव तक पहुंचेगी सशक्तिकरण की रौशनी