Jamshedpur : स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित, उप विकास आयुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the love

 

जमशेदपुर :  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में अस्पताल संचालन फंड का व्यय, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कुपोषण उपचार केन्द्र, गर्भवती महिलाओं की जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में उपलब्धि, कुष्ठ रोग उपचार व अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई ।

सैंपल सर्वे कराने के निर्देश

बैठक में उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का सैंपल सर्वे कराने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि अगले 15 दिनों में सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें । साथ ही नवजात बच्चों की तुलना में टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होने कहा कि एक भी नवजात बच्चा किसी भी टीका से वंचित नहीं रहे इसे सभी स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सुनिश्चित करेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं के बीच टीकाकरण को लेकर जागरूकता लाने की बात कही ।

स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश

उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मातृत्व स्वास्थ्य और प्रसव संबंधित सुविधाओं की जानकारी लेते हुए मरीज को लाभ पहुंचाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली । वहीं, गर्भवती महिलाओं में हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामलों की पहचान प्रसव पूर्व जांच के दौरान विशेष ध्यान देते हुए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 आकस्मिक सेवाएं, प्रसव आदि हेतु चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अतिकुपोषित बच्चों को ससमय उपचार उपलब्ध कराने

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को मिल रहे लाभ की समीक्षा में प्रत्येक योग्य मरीज को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया । कुपोषण उपचार केन्द्रों का बेहतर उपयोग करते हुए अतिकुपोषित बच्चों को ससमय उपचार उपलब्ध कराने, कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उपचारित किए जाने के निर्देश दिए । बैठक में जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे और सुदृढ़ किया जा सके इसपर विमर्श किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा, जिला टीबी पदाधिकारी डॉ ओ पी केशरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, सभी एमओआईसी, डब्लूएचओ के प्रतिनिधि समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : Adiyapur : फाऊंड्री-फोर्ज इकाईयों की क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला 25 से


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर जमशेदपुर की बेटी ने फहराया झंडा

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जीवन के ऊंचे मुकामों तक पहुंचना सिर्फ लक्ष्य नहीं, बल्कि एक यात्रा है — और इस यात्रा को डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा निशा आनंद ने…


Spread the love

भारत पर 25% टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक भूल: जय प्रकाश पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने को एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताया है। उनका…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *