जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी जांच के दौरान ऐसे तीन लोग पकड़े गए जो पात्र नहीं होने के बावजूद PHH (Priority Household) श्रेणी के राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सरकारी राशन और सुविधाएं ले रहे थे। यह कार्रवाई झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2024 के नियमों के तहत की गई।
जांच में सामने आए ये नाम
जांच के बाद जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, वे इस प्रकार हैं:
सिमरजित सिंह जॉली
पति – जसवीर सिंह जॉली
वार्ड संख्या – 9
राशन कार्ड संख्या – 202005036167
जसवीर सिंह जॉली
पिता – सरदार संत सिंह
वार्ड संख्या – 9
राशन कार्ड संख्या – 202005036271
मालती देवी
पति – सत्यनारायण सिंह
वार्ड संख्या – 13
राशन कार्ड संख्या – 202006313434
जिला प्रशासन ने कहा है कि ऐसी अपात्रता की जांच आगे भी जारी रहेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल उन्हीं जरूरतमंदों को मिले जो इसके असली हकदार हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 10 दिन में सरेंडर करें राशन कार्ड, वरना होगी कानूनी कार्रवाई