
प्राइमरी में 10, मिडिल स्कूल में 15 और हाई स्कूल में 20 वृक्ष लगाने का रखा गया है टारगेट.
जमशेदपुर : सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन में सिर्फ सब्जी ही नहीं बल्कि फल भी उगाने की तैयारी है. किचन गार्डन में सब्जी के पौधों के साथ ही फलदार वृक्ष भी लगाए जाएंगे. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिलों को इको क्लब के अंतर्गत पौधे लगाने को कहा गया है. इसमें प्राइमरी स्कूलों में 10 पेड़, मध्य विद्यालय में 15 और हाई स्कूलों में 20 पेड़ लगाने की योजना है. स्कूलों में किचन गार्डन में सब्जी के साथ अब फल भी उगाये जाएंगे. सत्र 2025-26 के लिए अनुदान भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इको क्लब से संबंधित गाइडलाइन पहले की स्कूलों को उपलब्ध करायी जा चुकी है. स्कूल अपनी जरूरतों के अनुसार इको क्लब के मद में प्राप्त राशि का उपयोग कर सकेगी.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : हाता-तिरिंग एनएच-220 की मरम्मत के लिए जनहित याचिका पर रांची उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई
सभी स्कूलों में होगा पौधरोपण
हालांकि अभी तक स्कूलों को राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है जल्द ही इसके लिए स्कूलों को राशि भेज दी जाएगी। इको क्लब के माध्यम से सभी स्कूलों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण का काम किया जाना है. सभी जिलों को विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन के अलावा अगले एक महीने में अलग-अलग कार्यक्रमों का शेड्यूल तय समय पर पूरा करने को कहा है. स्कूलों में मनरेगा के माध्यम से भी आम और दूसरे फलदार पौधे, बागवानी, पोषण वाटिका आदि की व्यव्स्था की जानी है. सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से ग्राफ्टेड पेड़ जो उच्च गुणवत्ता एवं बड़े आकार के हों, लगाने को कहा गया है. सभी पौधों को स्कूल में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के अंतर्गत बने चार हाउस एवं इको क्लब के सदस्यों के बीच आवंटित किया जायेगा. उनकी सुरक्षा, देखभाल, पानी, खाद आदि की भी व्यवस्था इससे सुनिश्चित होगी. स्कूलों को आवंटित राशि का शत-प्रतिशत व्यय इसी वित्तीय वर्ष में पूरा किए जाने को भी कहा गया है.
इसे भी पढ़ें : सैफ अली खान के घर में घुसा शख्स, धारदार हथियार से एक्टर पर किया हमला