
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय, तिलक पुस्तकालय, बिष्टूपुर में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में हुआ.
स्वागत की औपचारिकता
इस कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने प्रोटोकॉल के तहत मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का स्वागत किया. उन्हें अंगवस्त्र, गांधी टोपी और फूलों का बुके प्रदान किया गया. समारोह में जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.
नेता और मंत्री का अभिवादन
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि गठबंधन सरकार के सभी मंत्री जनहित के कार्यों में सक्रिय हैं. मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री आम जनता की मदद के लिए तत्पर हैं, और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अपने विभाग का सराहनीय कार्य कर रहे हैं.
वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू ने भी मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता की समस्याओं के समाधान में हमेशा अग्रसर रहना चाहिए.
मंत्री का संदेश
मुख्य अतिथि डॉ. इरफान अंसारी ने अपने स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वह जनता के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके विभाग—स्वास्थ्य, चिकित्सक शिक्षा, आपदा प्रबंधन और खाद्य आपूर्ति—से जुड़े मामलों पर आम जनता से सहयोग की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे से आग्रह किया कि प्रत्येक विभाग के लिए निष्ठावान प्रतिनिधियों को अनुशंसा कर भेजा जाए.
मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को संविधान की रक्षा के लिए सजग रहना चाहिए. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भारतीय संविधान को नुकसान पहुँचा रहे हैं और नकारात्मक माहौल फैला रहे हैं.
स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा
स्वागत समारोह के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना, चिकित्सकों की कमी, पोस्टमार्टम हाउस की स्थापना और जुगसलाई अस्पताल के सुधार जैसे मुद्दे मंत्री के ध्यान में लाए.
आयोजकों का योगदान
इस कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह आजाद, उपाध्यक्ष ने किया. इस अवसर पर कांग्रेस के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे, जिनमें राजकिशोर यादव, शफी अहमद खान, रामलाल प्रसाद पासवान, शशी कुमार सिन्हा, रेयाज खान, ब्रजेन्द्र तिवारी, जसवंत सिंह जस्सी, सुखदेव सिंह मल्ली, अपर्णा गुहा, गुलरेज अख्तर अंसारी, इंतिखाब, कमर रजा खान, ज्योति मिश्र, मनोज उपाध्याय, रंजीत सिंह, अजय मंडल, रविंद्र शर्मा, पप्पू शुक्ल, राजा ओजा, और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :