Jamshedpur : कबाड़ से उपयोगी चीजें बना महिला समूह व छात्राओं ने दर्शकों का जीता दिल

जुगसलाई नगर परिषद ने कबाड़ से जुगाड़ तकनीक से बनी वस्तुओं की लगायी प्रदर्शनी

जमशेदपुर : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जुगसलाई नगर परिषद की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को कबाड़ से बनी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी. प्रदर्शनी में जूट बैग, मटका डेकोरेशन, कपड़े के थैले, पायदान, मोबाइल होल्डर और ब्रेसलेट शामिल था। जिसे विभिन्न महिला समूहों की ओर से निर्मित किया गया था. प्रदर्शनी में शामिल वस्तुओं की उपस्थित लोगों ने सराहना की. मौके पर पहुंचे विधायक ने कबाड़ से बनी आकर्षक चीजों की सराहना की. उन्होंने कहा कि शहर के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन देने की. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. इसी तरह जुगसलाई गर्ल्स स्कूल के बच्चों ने पुराने कबाड़ से वॉल हैंगिंग, गुलदस्ता, पेन स्टैंड, फोटो फ्रेम और स्वच्छता के महत्व को दर्शाने के लिए एक मॉडल की प्रदर्शनी लगाई. जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा. मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने लगाए गए सभी स्टालों का निरीक्षण किया एवं सभी प्रतिभागियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम का उद्देश्य

आस-पास की वैसी चीजें जो कबाड़ के रूप में है, उसे एक सकारात्मक सोच के साथ पुनः उपयोग करने की सोच पैदा करना, जिससे शहर में कबाड़ जैसी चीज खत्म हो और स्वच्छता का नया आयाम बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगों को सिग्नेचर कैंपिंग एवं स्वच्छता की शपथ दिलायी गया. मौके पर स्नेहा श्री, ग्लेनिश मिंज, पुष्पा तिर्की, कनीय अभियंता तनुज जैन, शकील अहमद अंसारी, दीपक कुमार सिंकु, प्रणव कुमार मंडल, अजीत कुमार, राजस्व निरीक्षक राहुल कुमार दास, उमेश प्रजापति, मो नसीम अख्तर, अमृता साक्षी,  सीआरपी सुषमा देवी, आरती देवी, अमरावती , प्रीति विश्वकर्मा एवं सफाई सुपरवाइजर सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : 

Spread the love

Related Posts

पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई:  भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को बिग बॉस 19वें सीजन के ग्रैंड फिनाले से पहले धमकी मिली है। फोन पर कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस…

Spread the love

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *